रायसेन।मोटरसाइकिल सहित नहर में गिरे दो युवक,नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया हे।बीती में रात की घटना बताई जा रही हे।
इस दुर्घटना में बरेली निवासी ऋषभ पटेल 28 साल की नहर में डूबने से मौत हो गई हे जबकि दूसरे गंभीर घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया हे।
बरेली निवासी दोनों युवक आपस में अच्छे दोस्त थे। वे दोनो बाड़ी स्थित बाला जी मंदिर के पास बाली नहर बाली सड़क से नेशनल हाईवे 45 की तरफ़ जा रहे थे इस दौरान संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गये।
बाड़ी पुलिस मोके पर पहुँची और नहर से युवक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861