Let’s travel together.

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर

0 28

देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

गणेश चतुर्थी के साथ दस दिवसीय गणेश उत्सव का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ ।नगर का वातावरण आज से ही धर्ममय दिखाई देने लगा ।जगह जगह भगवान गणेश को विराजमान कराया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार आज गणेश चतुर्थी के साथ ही दस दिवसीय गणेश उत्सव का आगाज हो गया है ।बाजारों में गणेश प्रतिमाओं के बाजार सज गए है जहां से भगवान गणेश की प्रतिमा श्रद्धालु पसंद करते दिखाई दे रहे हैं इसके साथ ही अनेक श्रद्धालुओं ने बडी प्रतिमा बाहर से लाकर विराजमान की तैयारी शुरू कर दी है नगर के विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश विराजमान होगें।

विराजमान स्थानों की नगरपरिषद द्वारा साफसफाई व्यवस्था बनाई गई है साथ ही विभिन्न स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिडकाव भी जारी है इसके साथ ही आवारा पशुओं पर भी लगाम लगाने कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है आज से नगर पूरी तरह गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजने लगा है गणपति बप्पा को विराजमान कराने झांकी स्थलो पर पंडाल लगने लगे हैं गणेश उत्सव मनाने झांकी समितियों ने भी अपनी तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है भगवान गणेश को विराजमान कराने पूजा अर्चना का दौर शुरू हो चुका है श्रद्धालु अपने घरों में भी भगवान गणेश को विराजमान कराने छोटी सुंदर प्रतिमाओं को दुकानों से ले जाते दिखाई देने लगे हैं ।इस आयोजन के लिए नगर सहित क्षेत्र भर में झांकी स्थलो पर विद्धुत मंडल ने भी झांकी समितियों से झांकियां सजाने अस्थायी कनेक्शन लेने की अपील की है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो सके ।भगवान गणेश के विराजमान होते ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है ।इसी प्रकार झांकी स्थलो पर सभी व्यवस्था शुरू हो चुकी हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811