रायसेन ।जिला मुख्यालय पर बीती रात चोरो ने तीन घरो को अपना निशाना बनाया। चोरो ने वी आईपी कालोनी में एक ज्वेलर शॉप में सेध लगाई तो वही इसी कालोनी विधायक प्रतिनिधि के निवास को अपना निशाना बनाया।इसके अलावा जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश के घर में ग्रिल तोड़कर चोरी की बारदात की।
रायसेन जिला मुख्यालय में पिछले एक साल से चोरी की बारदातो पर विराम लग गया था। लेकिन अब फिर जिला मुख्यालय में चोरी की बारदाते हुई।मजिस्ट्रेट के यहां फिर दूसरी बार चोरो ने धावा बोला हे।पिछली साल भी शीतल सिटी कालोनी में एक मजिस्ट्रेट के यहां चोरी हुई थी।कल रात फिर चोरो ने एक मजिस्ट्रेट के घर धावा बोला और करीब डेढ़ लाख का सामान और नगदी चोरी किया।
इसके अलावा वीआईपी कालोनी मैंन रोड पर ऋचा ज्वेलर्स की शॉप की पीछे की दीवार तोड़कर घुसे और चांदी के बर्तन नारियल सहित CCTV कैमरे की डीवीआर टीवी मॉनिटर ले गये। ज्वेलर शाप में रखी तिजोरी चोर नही तोड़ पाए।इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि चंद्र कृष्ण रघुवशी के घर से नगद राशि चोरी की।
एक बार फिर जिला मुख्यालय में चोरी की बारदातो से शहर की कालोनियों में दहशत का माहौल हे। पुलिस आस पास लगे CCTV के फुटेज खगाल रही हे।