भोपाल। किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी ने कहा की मोदी सरकार ने किसानों से यह वादा किया था 2022तक देश के किसानों की आय दुगुनी कर देगें, किसान मोदी सरकार के हर बजट को बड़ी उम्मीद से देख रहा होता हे की इस बार किसानों की आय दुगुनी करने के लिये सरकार बजट मे प्रवधान करेगी किंतु हर बार की तरह किसान को सिर्फ निराशा ही मिलती हे। देश मे बढ़ती हुई मंहगाई के कारण किसान की लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हे खाद बीज कीटनाशक डीजल खेती मे उपयोग होने वाली वस्तुओं के रेट बढ़ने के कारण खेती की लागत दुगुनी हो गई हे सरकार एमएसपी गारंटी भी नहीं दे रही हे जिसका वादा सरकार ने किया था
इस बजट से किसानों को निराशा हुईं हे यह बजट कारपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने वाला हे ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861