Let’s travel together.

श्योपुर में दर्दनाक हादसा, नाव डूबने से 3 बच्चों समेत 7 की मौत; 4 की बचाई गई जान

0 27

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. जिले के मानपुर थाना इलाके के सरोदा गांव के पास यात्रियों के भरी नाव सीप नदी में पलट गई. नाव पर लगभग 11 लोगों सवार थे. हादसे में पांच बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को बचा लिया गया है. जब लोग नाव में थे तब अचानक तेज आंधी चलने लगी. इस वजह से बीच नदी में चल रही नाव पलट गई.

इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. हादसे की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. साथ ही वहां मौजूद लोगों ने भी फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, हादसे में सात मृतकों में 4-15 साल के पांच बच्चे, 35 साल के एक पुरुष और 30 साल की एक महिला शामिल हैं.

तूफान से पलट गई नाव

ये सभी लोग स्थानीय निवासी थे और माली समुदाय से ताल्लुक रखते थे. वो एक व्यक्ति की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए पास के गांव में आए थे, इसी बीच, तूफान या भंवर के कारण नाव पलट गई. जीवित बचे लोगों ने बताया कि नाव में 11 लोग सवार थे, हालांकि, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम अभी भी घटनास्थल पर लोगों की तलाश कर रही है.

परिजनों का बुरा हाल

इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों से युद्ध स्तर पर खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए कहा है और राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है. फिलहाल वहां खोजबीन और राहत-बचाव का काम किया जा रहा है. वहीं हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811