Let’s travel together.

बॉस को मिली मिठाई और एंप्लॉय की कंपनी से विदाई, गूगल ने एक साथ पूरी टीम का किया सफाया

0 35

पिछले 20 सालों से गुगल के वर्तमान सीईओ सुंदर पिचाई अपनी सेवा दे रहे हैं. हाल ही में जब वह अपनी 20वीं वर्क एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे थे तो उन्होंने कहा था कि कंपनी को नई उंचाई पर ले जानी है. उन्होंने कंपनी के साथ अपने कनेक्शन को लेकर भी बात कही थी. अब खबर ये आ रही है कि Google ने लागत कम करने के लिए अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. फ्री प्रेस जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि. संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर कम महंगे कामगारो को काम पर रखकर लागत कम करने के उद्देश्य से हाल ही में नौकरी में कटौती ने इसकी पूरी पायथन टीम को निकाल दिया है.

पूर्व कंर्मचारी ने दी जानकारी

पायथन एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसका इस्तेमाल सॉफ्टवेयर तैयार करने में किया जाता है. इसका आईटी कंपनी में काफी अहम रोल होता है. सोशल ऐप मास्टोडॉन पर एक यूजर (पूर्व गूगल कर्मचारी) ने पोस्ट में Google Python की पूरी टीम निकाले जाने की जानकारी दी है. उस व्यक्ति ने बताया कि Google में दो दशक का करियर एक झटके में खत्म हो गया. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह पूंजीवाद के नकारात्मक पहलुओं और अमेरिकी सपने से मोहभंग के मानवीय पक्ष को दर्शाता है.

10 लोगों को एक साथ किया बाहर

यूएस की पायथन टीम में 10 से कम सदस्य थे, लेकिन यह Google के पायथन इकोसिस्टम के अधिकांश हिस्सों का मैंनेजमेंट करती थी. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने Google पर पायथन की स्थिरता बनाए रखी. इस बीच बिजनेस इनसाइडर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Google ने अपने रियल एस्टेट और वित्त विभागों से भी कर्मचारियों की कटौती की है. रिपोर्ट के अनुसार, Google के फाइनेंस चीफ, रूथ पोराट ने कर्मचारियों को एक ईमेल में बताया कि रीस्ट्रक्चर में बैंगलोर, मैक्सिको सिटी और डबलिन में विकास का विस्तार शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811