Let’s travel together.

ईरान से टकराव के बीच इजराइल को मिला एक और जख्म, एयरक्राफ्ट पर किसने दागी मिसाइल?

0 48

 ईरान से टकराव के बीच इजराइल को एक और जख्म मिला है. लेबनान के ऊपर उड़ान भर रहे इजराइली एयरक्राफ्ट पर हमला किया गया है. इस मानवरहित एयरक्राफ्ट पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी गई. हमले के बाद इजराइली विमान लेबनान के इलाके में जा गिरा. मगर सवाल ये है कि आखिर इस इजराइली एयरक्राफ्ट को किसने निशाना बनाया?

बता दें कि इजराइल और ईरान के बीच इस समय जंग छिड़ी हुई है. इस जंग की गूंज पूरे मिडिल ईस्ट में सुनाई दे रही है. इजराइल और ईरान के बीच वॉर और पलटवार का दौर जारी है. पहले इजराइल ने ईरान पर हमला किया फिर ईरान ने इजराइल पर मिसाइलों की बौछार कर दी. इसके बाद इजराइल ने फिर ईरान पर पलटवार कर दिया. कार्रवाई और बदले की कार्रवाई की शोर पूरे मिडिल ईस्ट में गूंज रही है.

इजराइली एयरक्राफ्ट पर सरफेस-टू-एयर मिसाइल से हमला

इस शोर के बीच इजराइली एयरक्राफ्ट को टारगेट किया गया है. दरअसल, रविवार की रात को इजराइल का एक मानवरहित एयरक्राफ्ट लेबनान के ऊपर से उड़ान भर रहा था. इसी बीच उस पर सरफेस-टू-एयर मिसाइल से हमला किया गया, जिसके बाद इजराइली एयरक्राफ्ट लेबनान के एरिया में जा गिरा. ऐसे में यह हमला लेबनान ने किया या ईरान ने…इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के तीन लड़ाकों की मौत

बता दें कि एक दिन पहले ही इजराइल ने लेबनान पर हवाई हमला कर दिया था. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन नागरिक घायल हो गए थे. मरने वालों में सभी हिजबुल्लाह के लड़ाके थे. इजराइल ने ये हमला दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती कस्बों और गांवों में किया था. इजराइल और लेबनान की दुश्मनी पुरानी है लेकिन हमास पर हमले के बाद यह और ताजा हो गई है.

इजराइल हमास के जंग के बाद से इजराइल ने लेबनान पर कई हवाई हमले किए हैं. हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच की इस तल्खी में लेबनान में करीब 400 से ज्यादा लोग मारे गए. इनमें 270 से ज्यादा हिजबुल्लाह के लोग शामिल हैं. बता दें कि इजराइल इस समय एक साथ कइयों के साथ जंग लड़ रहा है, जिससे पूरे मिडिल ईस्ट में जंग का माहौल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811