कांग्रेस ने भाजपा द्वारा वीरांगना दुर्गावती की जन्मजयंती के नाम पर आदिवासी सम्मेलन करने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे पी धनोपिया ने भाजपा द्वारा वीरांगना दुर्गावती की जन्मजयंती के नाम पर आदिवासी सम्मेलन करने निर्वाचन आयोग से शिकायत की हे।यह कार्यक्रम 21 अप्रेल को विदिशा सांसदीय क्षेत्र के भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य ग्राम तारा नगर एवं चौरा कमरोरा(साढ़े बारह गाँव) में आयोजित किये गये हे। इस दोनो कार्यक्रमों में विदिशा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी शिवराजसिंह चौहान मुख्य अतिथि हे वही भोजपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा को विशिष्ठ अतिथि बनाया गया हे।
कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र निर्वाचन को लिखे पत्र में कहा हे कि लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है तथा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है । अपने पत्र में श्री धनोपिया ने कहा हे कि 5 अक्टूबर 1524 को गोंडवाना सामाज्य की वीरांगना महारानी दुर्गावती का जन्म हुआ था परंतु भाजपा से जुड़े हुए लोग आदिवासियों को गुमराह करके वोट की राजनीति करते हैं विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिताने के लिए 21 अप्रैल को 500 वां जन्म दिवस मना रहे हैं।
श्री धनोपिया ने आरोप लगाया हे कि उपरोक्त कार्यक्रम शासकीय अधिकारी लक्ष्मण मरकाम IAS द्वारा भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव में वोट दिलवाने के लिए आयोजित किया जा रहा है इसलिए उक्त कार्यक्रम को रुकवाया जावे तथा कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के पहुँचने पर दोनों कार्यक्रमों का सम्पूर्ण खर्च चुनाव खर्च में जोड़ा जावे जिससे कि लोकसभा विदिशा का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके जो कि न्यायोचित होगा।