जबलपुर। शहर में सात अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कटंगा से छोटी लाइन के बीच होगा। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला एक घंटे में लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करेगा। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शो होगा। सुरक्षा कारणों से अंतिम समय पर पीएम के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। पूर्व में पीएम का रोड शो फुहारा से मिलौनीगंज, गोहलपुर तक प्रस्तावित किया गया था। यह मार्ग संकरा होने से दिल्ली से आए एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज ने कार्यक्रम स्थल को अनुपयुक्त पाया। इस मार्ग में पीएम के काफिले के लिए एसपीजी का 26 फीट का घेरा नहीं बन पा रहा था।
पीएम के रोड शो के लिए वैकल्पिक स्थान की तलाश
सुरक्षा दस्ते की ना के बाद पीएम के रोड शो के लिए वैकल्पिक स्थान की तलाश की गई। शुक्रवार को सुबह प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कटंगा से छोटी लाइन फाटक तक मार्ग का निरीक्षण किया। उसके बाद इस मार्ग का दिल्ली से आए विशेष सुरक्षा अधिकारियों के दल ने देखा। सुरक्षा मापदंडों पर सुरक्षित पाए जाने पर वैकल्पिक मार्ग में पीएम के रोड पर सहमति बनी। शाम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों, प्रमुख अधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ जाकर निर्धारित मार्ग में रोड शो के संबंध में जानकारी ली। व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह उपस्थित थे।
अलर्ट पर शहर, एसपीजी ने संभाली कमान
पीएम के आगमन को लेकर शहर अलर्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा एसीपी दल ने संभाल लिया है। पीएम के प्रवास के प्रस्तावित मार्गों को निगरानी में लिया गया है। डुमना विमानताल से लेकर कार्यक्रम स्थल कटंगा-छोटीलाइन फाटक तक पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। प्रत्येक आने-जाने वाले और संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है।
छतों पर तैनात रहेंगे बंदूकधारी जवान
विशेष विमान से डुमनाविमानतल पहुंचने के बाद पीएम कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान वे एसपीजी के घेरे में रहेंगे। बिना अनुमति या पास किसी भी व्यक्ति को पीएम या उनके वाहन के नजदीक आने नहीं दिया जाएगा। रोड शो वाले मार्ग पर ऊंचे भवनों की छत पर बूंदकधारी कमांडो तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए आसपास के जिलें से बुलाई गई पुलिस बल की गई कंपनियां भी तैनात रहेंगी।
नो फ्लाय जोन/ रेड जोन घोषित
वीआइपी मूवमेंट के चलते शनिवार को सुबह 4 से सोमवार सुबह 8 बजे तक कई प्रतिबंध लागू किए गए है। पुलिस ने पीएम के प्रवास के समय डुमना विमानताल को नो फ्लाय जोन घोषित किया है। रोड शो के कार्यकम स्थल की 15 किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाय एवं रेड जोन बनाया गया है। यहां पर ड्रोन, बलून उड़ाने पर रोक रहेगी।
डायवर्ट रहेगा यातायात
पीएम मोदी के शहर प्रवास के दौरान कई जगह यातायात डायवर्ट रहेगा। लोगों को समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मागोंं के उपयोग के लिए कहा गया है। कार्यक्रम के दौरान छोटी लाइन फाटक से कटंगा के बीच अन्य वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।