Let’s travel together.

भूटान को मजबूत करता जा रहा भारत, चीन की सारी चालबाजी फेल!

0 42

भारत ने मंगलवार को भूटान को ग्यालसुंग परियोजना के विकास के लिए पांच अरब रुपये की दूसरी किश्त सौंपी. भूटान में भारत के राजदूत सुधाकर दलेला ने भूटान के विदेश मामलों और विदेश व्यापार मंत्री ल्योनपो डीएन धुंगयेल को ये रकम दिया. इस प्रोजेक्ट की पहली किश्त 28 जनवरी, 2024 को जारी की गई थी. ये किश्त भी पांच अरब रुपये की थी. बता दें कि दोनों देशों में जनवरी में ही इस प्रोजेक्ट पर समझौता हुआ था. इसके तहत भारत भूटान को 15 अरब रुपये की मदद करेगा.

भारत की ओर से बयान में कहा गया है कि भारत को भूटान के राजा की एक ऐतिहासिक पहल पर भूटान के साथ साझेदारी करने का सौभाग्य मिला है. ये युवाओं और कौशल को राष्ट्र-निर्माण प्रयासों के केंद्र में रखता है. जनवरी 2023 में भी भारत ने डेसुंग फॉर ग्यालसंग कार्यक्रम के लिए दो अरब रुपये की सहायता की थी.

पीएम मोदी ने किया था भूटान दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 और 23 मार्च को भूटान की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने थिम्पू को विकास कार्यों में भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और उसे अगले पांच साल में 10,000 करोड़ रुपये की सहायता मुहैया करने का संकल्प लिया. पीएम मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ थिम्पू में भारत के सहयोग से निर्मित महिलाओं और बच्चों के लिए एक आधुनिक अस्पताल का उद्घाटन भी किया था.

प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे से चीन को तगड़ा झटका लगा है. पिछले कुछ सालों से धीरे-धीरे चीन , भूटान पर दबाव बढ़ाए जा रहा था. भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने चीन के साथ सीमा विवाद सुलझाने के नाम पर ज़मीन की अदलाबदली की पूरी तैयारी भी कर ली थी. सामरिक दृष्टिकोण से भारत के लिए इससे भविष्य में बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती थी. 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के दौरे के महज दो हफ़्ते के भीतर प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान दौरे से चीन को संदेश दिया है कि भारत हरेक चीनी चालबाजी को विफल करने के लिए तैयार है.

भूटान नरेश ने की थी पीएम मोदी की तारीफ

भारत और भूटान के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. भूटान के राजा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं. उन्होंने पीएम मोदी को ऐसा लीडर बताया जिनके कंधों पर बड़ी वैश्विक जिम्मेदारी है. भूटान नरेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के असाधारण नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है और भारत की तरक्की के साथ ही भूटान की तरक्की भी जुड़ी हुई है. भूटान के राजा ने प्रधानमंत्री मोदी को ऐसा लीडर बताया जो अपने देश और लोगों की सेवा में दिन रात जुटे हैं और असाधारण क्षमता वाले दूरदर्शी व्यक्ति हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811