Let’s travel together.

घर में आराम से बैठकर लाखों कमाता है ये शख्स, करता है अनोखा बिजनेस

0 27

पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं होता बल्कि इसके लिए लोगों को जीतोड़ मेहनत करनी पड़ती है. ऑफिस में काम करने वाले लोग पूरे दिन काम करते रहते हैं, जबकि मेहनत-मजबूरी करके कमाने वाले लोग दिनभर मेहनत करते हैं, तब जाकर कहीं उनके हाथ में कुछ सौ रुपये आते हैं, जिससे उनका घर खर्च चलता है. वैसे दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो घर बैठे आराम से हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं. ऐसा ही एक शख्स आजकल काफी चर्चा में है, जिसने ऐसा बिजनेस सेटअप किया है, जो बेहद ही अनोखा है और उस बिजनेस से वह लाखों की कमाई कर रहा है और चैन-सुकून की जिंदगी गुजार रहा है.

इस शख्स का नाम पीटर बहूथ है. वह अमेरिका के रहने वाले हैं और फिलहाल जॉर्जिया में अटलांटा के पास रह रहे हैं. वह बताते हैं कि वह बचपन में जब भी अपने दादाजी के पास जाते थे तो वहां घर के बाहर खुली हवा में पेड़ों के नीचे सोते थे. उन्हें ये अच्छा लगता था. ऐसे में जब वे बड़े हुए तो उनके दिमाग में एक बिजनेस आइडिया आया कि क्यों न एक ट्री हाउस बनाया जाए और उसके जरिये पैसे कमाए जाएं. फिर क्या, अटलांटा के पास उन्होंने जंगली इलाके में एक जमीन खरीदी और वहां एक छोटा सा ट्री हाउस बना लिया, जो करीब 8 फीट का था.

ट्री हाउस से कर रहा मोटी कमाई

हालांकि बाद में पीटर ने उस छोटे से ट्री हाउस को तीन बेडरूम से ट्री हाउस में तब्दील कर लिया, पर उन्हें ये कभी नहीं लगता था कि लोग उनके बनवाए ट्री हाउस के इतने दीवाने हो जाएंगे कि उसे खरीदने ही लगेंगे. वैसे कुछ लोग उनके ट्री हाउस को किराये पर भी लेते हैं. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ट्री हाउस से वह अब मोटी कमाई कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी.

एक रात का किराया रखा है 31 हजार

पीटर ने अपने ट्री हाउस का एक रात का किराया करीब 31 हजार रुपये रखा हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि इतना किराया होने के बावजूद उनके यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है, क्योंकि उनके ट्री हाउस में सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें खूबसूरत फर्नीचर भी शामिल हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |     कांग्रेस के पदाधिकारीयो की सूची पर भाजपा ने कसा तंज लगाया गंभीर आरोप     |     जीएसटी की टीम ने फिर पकड़े अवैध रूप से लोहा ले जा रहे दो ट्रक     |     मिलाप स्व.एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मांढर की टीम बनी विजेता     |     विधायक डा. प्रभुराम चौधरी के प्रयासों से साँची विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति     |     गढ़ी सहित अन्य ग्रामों में लगा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत शिविरों का आयोजन     |     घर-घर पहुंचकर नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लिया आशीर्वाद, बकस्वाहा में जश्न का माहौल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811