Let’s travel together.

खुद उल्टी दिशा में कार लेकर आई महिला, टक्कर हुई तो युवक को जूतों से पीटा

0 33

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां सीमा सुरक्षा बल के आईजी ऑफिस में तैनात एक महिला पहले खुद रांग साइड कार चलाते हुए आई और जब सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई तो युवक पर सरेआम जूते बरसाए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने सरेआम एक युवक की पिटाई की. इस घटना से पीड़ित युवक अवसादग्रस्त हो गया है. उसने वारदात के संबंध में लखनऊ के विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. विभूतिखंड थाना पुलिस के मुताबिक यह वारदात कमता क्षेत्र चौराहे के पास बुधवार की दोपहर का है. पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह अपनी सही दिशा में जा रहा था. अचानक रांग साइड से और तेजी गति से कार चलाते हुए महिला आ गई. ऐसे में दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई. इसी बात पर महिला ने गुस्से में आकर पहले तो गाली गलौज की और उसने जब विरोध किया तो आरोपी महिला ने उसके साथ मारपीट की.

वीडियो में दिखी महिला की गुंडई

वायरल वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि महिला कैसे पीड़ित को बाइक पर से खींच कर जूतों से पीट रही है. पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर महिला की पहचान कर ली गई है. महिला सीमा सुरक्षा बल के आईजी आफिस में तैनात महिला कर्मचारी सुनीता कुमारी पत्नी सुरेन्द्र है. पुलिस ने इस वारदात के संबंध में पूछताछ के लिए उसे थाने में तलब किया है.

महिला को ट्रोल कर रहे हैं लोग

उसके बयान दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी. उधर, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे हैं. कई लोगों ने इस वारदात के पीछे पुलिस की लापरवाही बताई है. कहा कि लखनऊ में रांग साइड चलने वालों पर नकेल कसने का कोई इंतजाम नहीं है. वहीं कई लोगों ने महिला को ट्रोल करते हुए लिखा है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811