तमिलनाडु के वेल्लोर में मयना कोल्लई उत्सव के जीवंत उत्सव के बीच, उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 60 फुट ऊंचा एक ऊंचा रथ अचानक गिर गया। इतना ही नहीं श्रद्धालु उसे नदी के किनारे ले जाने का प्रयास कर रहे थे उस समय यह हादसा हुआ।
अंगालापरमेस्वरी अम्मन की मूर्ति को ले जाने के उद्देश्य से रथ के शीर्ष भाग के नीचे विमलराज वेनमनी नामक एक व्यक्ति फंस गया। इस बीच, वेनमानी का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।