Let’s travel together.
Ad

बाबा बैद्यनाथ और पार्वती मंदिर के गुंबद से उतारे गए पंचशूल, हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद

0 120

देवघर (Deoghar) बाबा नगरी के परंपराओं के अनुसार बीते बुधवार को बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर के गुंबद से पंचशूल को उतार गया। इस दौरान भंडारियों द्वारा दोनों मंदिरों के पंचशूल को उतार कर मिलान कराया गया।

इस दौरान बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दोनों पंचशूलों को मिलन करते हुए अपने कंधे पर लेकर बाबा मंदिर कार्यालय पहुंचे। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंचशूल को स्पर्श करने एवं माथे से लगाने से लेकर होड मचाते रहे। वहीं बाबा और पार्वती मंदिर के ध्वज को संधि विच्छेद किया गया। इसमें लगे ध्वजा को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करने को लेकर श्रद्धालुओं में आपाधापी मची रही।

मौके पर देवघर उपायुक्त विशाल सागर एवं एसडीओ देवघर उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि यहां की परंपरा के अनुसार शिवरात्रि के 2 दिन पूर्व बाबा और माता पार्वती मंदिर के गुंबद से पंचशूल को उतारा जाता है और पुण्य दूसरे दिन पूजा- अर्चना कर स्थापित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811