रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी के गुटोरी के समीप चरगवा एवम कटक के जंगल से जलती हुई आग खेतों कीऔर पहुंच गई । जिससे गुटोरी के किसान हेमराज आदिवासी / तोडल आदिवासी के खेत मे बने मकान में आग लग जाने से मकान में रखे 25 पाइप जल कर राख हो गए तथा कुछ बीज के लिए चना रखे किसान के वो भी जल कर राख हो गए घर में रखी साम्रगी वो भी जल कर राख हो गए ।
किसान ने बताया कि आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया जंगल मे आग लगी हुई थी लेकन अचानक हवा तेज गति आयी तभी मेरे मकान में आग लग गई किसान बताया की आग पर मैंने काबू नही कर पाया और मेरा लगभग 50 हजार से अधिक का नुक्सान हुआ है