इंदौर। महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज ऑफ ऑफ प्रोफेशनल साइंसेज, इंदौर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राम श्रीवास्तव कॉलेज के अध्यक्ष, डॉ. आनंद निघोजकर प्राचार्य, डॉ अनिल गुप्ता डायरेक्टर, डॉ. दीपक शर्मा कार्यक्रम समन्वयक, डॉ प्रदीप पूरे तथा डॉ. मितेश चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
विज्ञान मेला, राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली तथा मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उद्घाटन समारोह 28 फरवरी 2024 को मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, नेहरू नगर, भोपाल में माननीय श्री इंद्ररसिंह परमार, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग द्वारा किया गया। महाविद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थियों ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में कार्यशील मॉडल प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, निर्णायक डॉ. प्रदीप पुरे, विभाग अध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग एमआरएससीपीएस, इंदौर के द्वारा किया गया। पहला पुरस्कार प्रियांशु उमरिया और आयुष परमार के ‘एयर प्यूरीफायर’ मॉडल को, दूसरा पुरस्कार ओंकार दुमालदार, साक्षी सचदेवा और शिवानी मंडलोई के और एयरोपोनिक्स और तीसरा पुरस्कार समृद्धि शर्मा को जल शुद्धिकरण’ मॉडल को दिया गया।
ऑनसाइट वेबसाइट विकास प्रतियोगिता के अंतर्गत वेबसाइट को बनाया। प्रो. दीपिका राय, स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर साइंस, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के द्वारा बनाई गई वेबसाइट का जजमेंट किया गया। पहला पुरस्कार हर्ष सोलंकी दूसरा पुरस्कार मुस्कान जोशी तीसरा पुरस्कार संयुक्ता सरकार को दिया गया।
दोनों ही विधाओं में पृथक पृथक रूप से विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार रुपए 1200/- राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली तथा मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के सहयोग से दिया गया। दोनों ही विधाओं में पृथक पृथक रूप से 10-10 विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिये गये l सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए l
कार्यक्रम में डॉ. शीतल भसीन, डॉ. पुष्पेंद्र दुबे, डॉ. मनोज जोशी, डॉ. प्रवीण शर्मा और डॉ. लाल कुमार चंदेल, डॉ नीलेश मंडलोई, प्रो. शैलेश हिरवे, प्रो. विनोद यादव, प्रो. महिमा शर्मा, प्रो रिचा जोशी, प्रो. जाविया सैफी सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल विज्ञान के प्रति उत्साह को बढ़ाया बल्कि छात्रों को स्वदेशी तकनीक से विकसित भारत निर्माण की ओर नवाचार व अनुसंधान के लिए प्रेरित भी किया l संचालन प्रो. दीपांशु पाण्डेय तथा आभार प्रो. सीमा शिंत्रे ने व्यक्त किया।