भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जा रहा है पूर्व सीएम कमल नाथ और नकुस नाथ कांग्रेस पार्टी से दशकों पुराना नाता तोड़ने वाले हैं। कमल नाथ आज दिल्ली जा रहें है इसके बाद सीधे अपने बंगले जाएंगे। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि वो आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
कमल नाथ और नकुल नाथ के बीजेपी में जाने की अटकले इसलिए और तेज होती जा रहीं है क्योंकि हाल ही में नकुल नाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस हटा दिया। इसके बाद कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कई महीनों बाद अपनी प्रोफाईल में से कमलनाथ की फोटो हटाकर खुद की फोटो लगाई है। इसके बाद सियासी गलियारों में इस बातों ने और तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद से लोगों ने ये मान लिया है कि कमलनाथ और नकुलनाथ कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। अब देखना होगा कि मध्यप्रदेश की सियासत आज क्या करवट लेती है।
खबरों की मानें तो विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी में कमलनाथ का कद घटा है, जिसके बाद से वो नाराज चल रहे हैं। कमलनाथ पिछले 4 दिनों से अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने लगातार अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात कर चर्चा की। बताया जा रहा है कि कल देर रात कमलनाथ और कार्यकर्ताओं की अहम बैठक हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपना पांच दिवसीय छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर दिया और आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं।