नईदिल्ली। एमएसपी की मांग को लेकर किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। हालाकि उनके भारत बंद का कहीं असर नहीं दिख रहा लेकिन शंभू बॉर्डर पर इसका कुछ असर देखा जा सकता है। वहीं कुछ घटनाक्रम के कारण किसानों का भारत बंद सुर्खियों में बना हुआ है।
भारत बंद के आह्वान के दौरान किसानों और यात्रियों के बीच झड़प भी होती देखी गई। एक वीडियो में देख सकते हैं कि जब किसानों ने सड़क जाम कर दी तो कार में सवार लड़की ने उन्हें मिडिल फिंगर दिखाकर जवाब दिया, जो कि अपमाननक भाषा का इशारा करती है, और फिर किसानों और कार सवार लड़की में जमकर ठनी लड़की ने कार रोकने पर गाली गलौच भी की जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।