Let’s travel together.

अज्ञात लूट के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

0 48

देवेंद्र तिवारी साची रायसेन

सांची थाने में 27 जनवरी 24 को फरियादी देवेन्द्र यादव निवासी नीम खिरिया थाना कोतवाली विदिशा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं अपने खेत पर जा रहा था तब सूखा करार के समीप जिंदाबाद के निकट तीन अज्ञात व्यक्ति जो बिना नं की पल्सर बाइक पर थे । रुककर कट्टा निकाल कर हवाई फायर करते हुए मेरे गले से सोने की चैन एवं कान की बाली लूट कर ले गए थे तब मैंने थाना सांची में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने तत्काल धारा 341-394-506-34-25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था । तथा पुलिस ने एसपी विकास कुमार शाहवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के निर्देशन में तथा एसडीओ पी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी आरोपियों को गिरफ्त मे लेने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गए तथा पुलिस ने आरोपी निखिल मोंगिया पिता मेहर सिंह मोंगिया निवासी गुलगांव को अपनी गिरफ्त में लेते हुए कड़ी पूछताछ की तब पुलिस के सामने उसने जुर्म कबूल कर लिया तब आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बजाज पल्सर को बरामद कर लिया । इस घटना में शामिल प्रकाश मोंगिया एवं रामजाने मोंगिया को भी अपनी गिरफ्त में लेकर कम समय में ही घटना का पटाक्षेप कर दिया । पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया । तथा घटना में शामिल अन्य दो फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । इस घटना में अहम भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी निरीक्षक राधेश्याम पटेल प्र आ सुरेश गोहे प्र आ केदार सिंह प्र आ संजय सिंह आ नरेंद्र रघुवंशी आ शिवराज रघुवंशी आ देवेन्द्र सहित अन्य शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811