भोपाल।”स्वर आरोही म्यूजिकल ग्रुप” द्वारा स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सभागार में गोल्डन हिट्स गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम आयोजक, सिंगर अपर्णा महाजन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 30 गायक गायिकाओं ने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी कार्यक्रममें एंकर की भूमिका सिंगर, अभिनेता योगेश माकवे ने अदा की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ रंगकर्मी अभिनेता , सिंगर सुनील सोन्हिया जी , मध्यप्रदेश सिने वर्कर्स यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष आर के दादोरिया, वरिष्ठ अभिनेत्री व समाज सेविका हबीबा खान जी ,रंगकर्म निर्देशिका व सिंगर विभा श्रीवास्तव जी टीवी एवम फिल्म अभिनेत्री स्वाति जोशी जी की गरिमा मयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।सभी गायको की प्रस्तुति सुमधुर व कर्णप्रिय रही।सभी श्रोताओं ने गीत संगीत का आनन्द लिया।इस अवसर पर सुनील सोन्हिया सर ,श्रीमती विभा श्रीवास्तव मैडम व एंकर श्री योगेश माकवे जी ने भी मधुर कंठ से मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी।