अयोध्या राम मंदिर अभियान को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में की साफ सफाई
अयोध्या में रामलला विराजमान होने को लेकर पूरे जिले भर में खुशी का वातावरण-राकेश शर्मा
सी एल गौर रायसेन
आगामी 22 जनवरी को भगवान राम की अयोध्या नगरी में रामलला की स्थापना को लेकर जहां पूरे देश और प्रदेश में खुशी का वातावरण देखने में आ रहा है वहीं इसी क्रम में हमारे रायसेन जिले भर में भी सभी सनातन धर्म प्रेमियों आम जनता के बीच रामलला विराजमान होने को लेकर भरी खुशियों का वातावरण देखा जा रहा है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक सभी सनातन धार्मिक स्थल मंदिरों पर साफ सफाई स्वच्छता कार्यक्रम चलवाया जा रहा है उसी के तहत हम यहां भगवान के मंदिर स्थल पर आकर साफ सफाई कर रहे हैं यही सबसे बड़ी सेवा है ।
उन्होंने कहा कि इस धार्मिक एवं पुनीत कल्याणकारी पहल में सभी हाथ बटाएं और भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होने की खुशी में मंदिर स्थलों से लेकर अपने घर-घर में भी खुशी के दीप जलाएं और भगवान नाम के संकीर्तन एवं धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आज
आयोजित करें। उक्त विचार जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा नगर के पाटनदेव स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में साफ सफाई कर सेवा करने के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने सभी सनातन धर्म प्रेमियों से प्रत्येक मंदिर स्थल पर जाकर साफ सफाई के साथ भजन कीर्तन आदि धार्मिक कार्यों में आगे आकर हाथ बटाने एवं इस शुभ अवसर का लाभ उठाने की अपील की है, इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा,नगर भाजपा के कार्यकर्ता भी सेवा भाव के साथ मंदिर स्थल पर साफ सफाई करने पहुंचे।