Let’s travel together.

नही थम रहा हाइबे 18 पर दुर्घटनाओ का सिलसिला,फिर दो कार की आमने-सामने भिड़न्त

0 45

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दो कार आपस में टकरा गई।  हालांकि कर में बैठे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं पहुंची है।
बता दे की भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर 15 दिन से लगातार हर एक दिन छोड़कर दुर्घटनाएं हो रही है। रविवार को भी दो कार एक दूसरे से टकरा गई।  दोनों ही कार भोपाल से विदिशा जा रही थी आगे वाले कार ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए।  जिससे दूसरी कार आगे चल रही कार से  भिड़ गई। दोनों कारों में बैठे सभी व्यक्ति सुरक्षित है किसी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं पहुंची है। कुछ देर तक दोनों कारों के ड्राइवर में बहस होती रही।  बाद में दोनों ही कारों के ड्राइवर ने आपसी समझौता कर लिया।  दीवानगंज चौकी पर किसी ने भी  कोई शिकायत नहीं की है।
बता दे की भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर 15 दिन से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है 1.  21 दिसंबर को 407 वहान ने बालमपुर चौराहे पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया था। जिसका भोपाल में इलाज चल रहा है।
2. 25 दिसंबर की सुबह दीवानगंज पर कोहरे के कारण किराने  से भरा ट्रक पलट गया तो उसी दिन रात को अज्ञात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिसमें चार लोग घायल हो गए थे।
3. 26 दिसंबर को भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर बने रेलवे ओवरब्रिज पर भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राली को बस ने टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई थी।
4.  28 दिसंबर को बालमपुर घाटी के ऊपर धान से भरा ट्रक पुलिया से टकरा कर पलट गया।  ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को मामूली सी चोट आई ट्रक में भरी हुई धान की बोरियां पुलिया के नीचे बिखर गई।
5. 29 दिसंबर को बेरखेड़ी चौराहे पर मिनी ट्रक और कार में भिंड़त हो गई जिसमें कार में बैठे चार लोगों को चोटे आई। कार भी सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
6. 30 दिसंबर को हाईवे पर दो कार आपस में टकराई दोनों कारों के ड्राइवर में समझौता हो गया किसी को कोई चोट नहीं आई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811