Let’s travel together.

रायसेन की रामलीला:: भक्त राज केवट ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को किया गंगा के पार, मंचन देखने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0 89

जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चढ़े,,,,

मांगी नाव न केवट आना, कहहु तुम्हार मरम महि जाना

सी एल गौर रायसेन

रामलीला महोत्सव के चलते सोमवार को रामलीला में श्री राम केवट संवाद की आकर्षक लीला का मंचन किया गया जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, मिश्र तालाब किनारे जिधर देखो उधर भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही थी और श्रद्धालु भी उत्साह के साथ भगवान राम लक्ष्मण और सीता माता को गंगा के पर होते हुए देख रहे थे। इस लीला का मंचन बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया, भगवान राम लक्ष्मण और सीता माता कैकई की आज्ञा के अनुसार वन जाने के लिए अपनी वनवासी साधु वेशभूषा में चल देते हैं, गंगा रूपी मिश्र तालाब के किनारे पर राम और केवट संवाद के पश्चात भक्त राज केवट से भगवान राम की भेंट होती है और प्रभु श्री राम केवट से गंगा के उस पार जाने के लिए कहते हैं। इस पर भक्त राज केवट बोला कि है प्रभु मेरी लकड़ी की छोटी सी नाव है मैं आपको कैसे पार करूंगा परंतु भगवान तो केवट के मन की जान रहे थे भगवान ने अपनी लीला इस मौके पर दिखाते हुए कहा कि आप गंगा से पार करोगे तो गंगा पार करने में क्या उतराई लोगे इस पर भक्त राज केवट अपने अंतर मन से कहते हैं कि हे प्रभु आपके मुझे दर्शन हो गए इससे बड़ी और क्या भेंट होगी परंतु भगवान श्री राम गंगा पार उतराई में अपनी अंगूठी देने लगते हैं तो केवट लेने से मना कर देता है और कहता है कि हे प्रभु आपकी चरण रज पाकर मैं ही नहीं मेरा परिवार और पूरा कुल का उद्धार हो गया है। हे नाथ हम पर सदैव कृपा बनाए रखना भगवान राम प्रसन्न होकर केवट को सदैव सुखी रहने का वरदान दे देते हैं।

इस प्रकार से आकर्षक प्रसंग की लीला को देखकर बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालु भी अपने को नहीं रोक न सके और तालाब किनारे जय जय सियाराम श्री सीताराम जय जय श्री राम के जय कारे लगना शुरू हो जाते हैं।पूरा तालाब किनारा भगवान राम के जय कारों से गूंज उठा जैसे ही भगवान राम लक्ष्मण और सीता माता गंगा के पार होते हैं तो भक्त राज केवट सहित श्रद्धालु भगवान की श्रद्धा भावना के साथ पूजा आरती करते हैं, इसके पश्चात भगवान राम लक्ष्मण सीता सहित वन गमन कर जाते हैं । इस दृश्य को देखकर अनेक श्रद्धालुओं के आंखों में आंसू झलक पड़े और भगवान की एक झलक पाने के लिए उनके पीछे चल देते है। इस समय की धार्मिक लीला का बखान नहीं किया जा सकता इस प्रकार से श्री राम केवट संवाद की प्रस्तुति को देखकर श्रद्धालुओं ने भी सराहना की। रामलीला मंचन के दौरान राम की भूमिका रुद्रांश शर्मा, लक्ष्मण की भूमिका कृष्णा शुक्ला, माता सीता की भूमिका अनुज भार्गव एवं भक्त राज केवट की भूमिका अशोक मांझी ने शानदार ढंग से निभाई सभी ने इस आकर्षक प्रसंग की सराहना की। इस मौके पर भगवान राम की आरती पंडित राजेंद्र शुक्ला, शंकर लाल चक्रवर्ती, मनमोहन रैकवार, जगत प्रसाद शुक्ला सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा की गई।

रामलीला में मंगलवार को होगी श्री राम भरत मिलाप की आकर्षक प्रस्तुति

श्री रामलीला मेला आयोजन समिति के प्रवक्ता सी एल गौर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को रामलीला मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही रोचक पूर्ण लीला श्री राम भरत मिलाप प्रसंग की दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।रामलीला मेला आयोजन समिति के सभी पदाधिकारीयो ने नगर के सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला मैदान पहुंचकर रामलीला देखने एवं धर्म का लाभ उठाए जाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811