Let’s travel together.
Ad

अभिभावक की अनुमति बिना बच्चे को सांता क्लॉज बनाया तो स्कूल संचालकों की खैर नही…..

0 41

शिवलाल यादव रायसेन

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने एक जिला जारी कर कहा हे की अभिभावक की अनुमति बिना बच्चे को सांता क्लॉज बनाया तो स्कूल संचालकों के विरूद कार्रवाही होगी।

क्रिसमस डे के अवसर पर स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज बनाया जाता है। लेकिन इस बार जिले के जिस भी स्कूल में बच्चों को सांता क्लॉज बनाया जाएगा तो संबंधित स्कूल को बच्चे के पालक से अनुमति लेनी होगी। पालकों की बिना अनुमति यदि बच्चे को सांता क्लॉज बनाया तो स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायसेन ने जिले के सभी स्कूलों को जारी किया है।
जिले में कई स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज बनाया जाता है। कई बार हिंदूवादी संगठन विरोध कर चुके हैं। अभिभावक भी जिला शिक्षा विभाग को शिकायत दर्ज कराते हैं कि बच्चे को सांता क्लॉज बना दिया। इस तरह की स्थिति नहीं बने ।इसलिए इस बार जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय रायसेन ने सभी अशासकीय संस्था के प्रधान और संचालकों को पत्र जारी किया है। इसमें बताया कि क्रिसमस पर स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले एवं क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज, विविध वेशभूषा एवं अन्य कोई पात्र बनाए जाने के लिए विद्यार्थी के अभिभावकों से लिखित अनुमति प्राप्त करके ही बनाया जाए। किसी भी स्थिति में बगैर अभिभावक की लिखित अनुमति के विद्यार्थी को उक्त आयोजन में सहभागिता न कराई जाए। जिससे अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत या विवाद संज्ञान में आने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उक्त संस्था का होगा।

इनका कहना है
कई स्कूलों में बच्चों को धार्मिक पात्र, पौराणिक पात्र, मान्यता के पात्र बनाते हैं। इसलिए अभिभावक बाद में कहते हैं कि उनके बच्चे को ऐसा बना दिया ।इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची। इसलिए दूसरे धर्म के बच्चों को पात्र बनाते हैं तो पहले अभिभावकों से लिखित में अनुमति प्राप्त करें।

एमएल राठौरिया , डीईओ,रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811