रायसेन। मुख्यमंत्री निवास पर सिलवानी विधानसभा में बेगमगंज के डॉ. रवि शर्मा ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने डॉक्टर रवि शर्मा को भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहनकर उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई साथ ही उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
सिलवानी विधानसभा में बेगमगंज के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा आज सैकड़ो वाहनों के साथ दशहरा मैदान स्थित भाजपा कार्यालय से रवाना हुए और रायसेन के हनुमान मंदिर के पास रायसेन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सिलवानी विधायक रामपाल सिंह एवं डॉ. रवि शर्मा और उनके समर्थकों का भव्य स्वागत किया साथ ही रायसेन के महामाया चौक पर भी सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर डॉ. रवि शर्मा और विधायक रामपाल सिंह तथा उनके समर्थकों का आतिशबाजी ढोल धमाके और फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।
इसके तत्पश्चात डॉ. रवि शर्मा और उनके समर्थक भोपाल सीएम हाउस रवाना हो गए । सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष सैकड़ो समर्थनों के साथ डॉक्टर रवि शर्मा कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उल्लेखनीय है कि डॉ. रवि शर्मा पूर्व हिंदू समिति अध्यक्ष, जय किसान समिति के जिला संयोजक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे हैं वह एक वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं।साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल के करीबी रहे हे।