अनुराग शर्मा सीहोर
जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन के माध्यम से घर-घर तक पेयजल पहुंचाया जाएगा। सीहोर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को अब भीषण गर्मी में भी पानी की समस्या के लिए भटकना नहीं पडेगा। कुंआ, नदी और हेण्डपंपों में पानी के लिए चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है। जिससे घर-घर तक नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जा सके। उक्त विचार सीहोर विधानसभा के विधायक सुदेश राय ने मंगलवार को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल-जल प्रदाय योजना का लोकार्पण ग्राम इमलिया में करते हुए कहा।
मंगलवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल-जल प्रदाय योजना का लोकार्पण कार्यक्रम के अलावा विधायक श्री राय ने ग्राम पंचायत चरनाल में करीब 37.84 लाख से बनाई जाने वाली राधा कृष्ण गौशाला निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजना चल रही है। आज इमालिया, रामजाखेडी, पथरिया और अरनिया सुल्तानपुरा में लोकार्पण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने विधायक श्री राय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल-जल प्रदाय योजना का लोकार्पण के बाद ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत नहीं होगी। ग्राम पंचायत चरनाल में करीब 37.84 से से बनाई गई राधा कृष्ण गौशाला निर्माण कार्य लोकार्पण कार्यक्रम में भी विधायक श्री राय पहुंचे थे और लोकार्पण किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम इमालिया में करीब 20 लाख की लागत से घर-घर जल पहुंचाने के लिए नल-जल योजना का लोकार्पण किया गया है। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेक योजना चला रहे है। लाडली बहना योजना का लाभ सभी को मिलना चाहिए। इस योजना के क्रियान्वयन में लेगे सभी अधिकारी सेवा कार्य में सेवा और समर्पण के रूप में कार्य करें और जो त्रुटि हो गई है उसको दूर करे। वहीं चरनाल में गोशाला के लोकार्पण के दौरान विधायक श्री राय ने कहा कि गौ सेवा के लिए ग्रामीण आगे आए।