मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 02 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दिये जाने के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में जिले के सभी नगर पालिका वार्ड शहरी क्षेत्रों सहित शासकीय कार्यालयों में 01 अक्टूबर को ” एक साथ 1 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत दीवानगंज में सांची जनपद सीईओ बंधु सूर्यवंशी जनपद उपाध्यक्ष गंगाराम चौकसे मनरेगा अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों एवं शिक्षकों पंचायत सचिव सरपंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर श्रमदान कर लोगों को जागरूक किया गया।वही स्वच्छता की सभी को शपथ दिलाई है।
इस मौके पर जनपद सीईओ बंधु सूर्यवंशी, मनरेगा अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी, रंजन मरण, सरपंच गिरजेश नायक, नरखेड़ा सरपंच रामदयाल लोधी, जनपद सदस्य गुलशेर लोधी, भवानी सिंह जाटव ,महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी साधना सिंह चैतन्य अधिकारी मौजूद रहे