स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने 12 के खिलाफ धारा 420 का किया मामला दर्ज
विनीत माहेश्वरी
रायसेन ।स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की भविष्य निधि में घोटाले का मामला सामने आया था,इस मामले में कोषालय की जांच के उपरांत अब थाना कोतवाली पुलिस ने नोड़ल अधिकारी की रिपोर्ट पर 12 स्वास्थ्य कर्मचारी व उनके परिजनों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग में 1 करोड़ 92 लाख 32 हजार 727 रूपए के योजनाबद्ध तरीके से किए गए घोटाले के मामलें में हेंमत कुमार महोब, श्रीमति पूनम सिरोही, ओम प्रकाश महोबे, प्रीतम सिहं महोबे, साजिद अली, केलाश नाथ, सहीद कुरैशी, अरविंद कुमार,विजय साहू, रामकुमार, ज्योति तोमर, महेश बाबू के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने कहा कि जांच के निर्देश दिए थे,जांच के उपरांत विभाग द्वारा विधिवत कार्रवाई की जा रही है।