Let’s travel together.

नही रुक रहा हाइवे पर पशुओं की मोत का सिलसिला

0 94

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर आवारा पशुओं की दुर्घटना में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है इस रोड पर रोज कहीं ना कहीं आवारा पशुओं की वाहन दुर्घटना में मौत हो रही है इसी का एक उदाहरण गुरुवार रात का है किसी अज्ञात वाहन ने दीवानगंज के दाल मिल चौराहे पर बैठ गए आवारा पशु झुंड पर वाहन चढ़ा दिया जिससे एक गाय की मौत हो गई तो दो बुरी तरह घायल हो गए सुबह जब ग्रामीणों ने देखा की दाल मिल चौराहे पर एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई है और दो पशु तड़प रहे हैं अन्य पशु भी वहीं पर बैठे हुए थे वहां पर रहने वाले कुछ लोगों ने जो पशु रोड पर बैठे थे उनको रोड से हटा कर अलग किया वहां पर रहने वाले ग्रामीणों ने कहा है कि हम रोज यहां से गाय के झुंड को रात के समय भगा देते हैं मगर देर रात गाय का झुंड आकर फिर रोड पर बैठ जाता है आज रात किसी अज्ञात बहन ने गाय के झुंड को टक्कर मार दी जिससे एक गाय की मौत हो गई तो दो बुरी तरह घायल हो गए बेरखेड़ी चौराहा से लेकर बालमपुर घाटी तक एक महीने में 25 पशुओं की वाहन दुर्घटना में मौत हो चुकी है जबकि इसी क्षेत्र से लगी तीन पंचायत में 3 साल से गौशाला का निर्माण कार्य चल रहा है 3 साल में केवल एक गौशाला का कार्य पूर्ण हुआ है मगर उसमें भी बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होने से आवारा पशुओं को नहीं छोड़ा जा रहा है जिसका खामियाजा आवारा पशु भुगत रहे हैं इनको रखने वाले व्यक्ति भी पशुओं को अपने घर से भगा देते हैं जब मृत्यु होती है तो कोई भी मलिक यहां आकर नहीं कहता कि यह हमारा पशु है इस रोड पर कई आवारा पशु मौत होने के बाद वही पर पड़े रहते हैं जिससे आसपास के क्षेत्र में बदबू आती रहती है कोई भी संस्था इन आवारा पशुओं को उठाकर नहीं ले जाती
दीवानगंज में पशु अस्पताल है इसके बावजूद भी दीवानगंज में दुर्घटना होने पर पशुओं का समय पर इलाज नहीं मिल पाता है पिछली बार दुर्घटना में घायल हुई गाय आज भी घायल अवस्था में घूम रही है गाय के एक पैर की हड्डी स्पष्ट रूप से बाहर दिखाई दे रही है अस्पताल के कर्मचारियों ने आज तक उसका इलाज नहीं किया आज भी दो पशु घायल हुए हैं इनका भी इलाज होना संभव नहीं दिख रहा है एक बछड़े के दोनों पैर दुर्घटना में घायल हो गए दोनों पैरों में से खून टपक रहा है इसके बावजूद भी इन आवारा पशुओं को अस्पताल की सुविधा नहीं मिल पा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811