बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट
जी हां, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बरेली नगर की लाड़ली विटिया को 81.4%अंक प्राप्त करने पर स्कूटी प्रदान कर नगर एवं परिवार को गौरवान्वित किया।
शासकीय कन्या शाला उच्च तरह मां.विधालय बरेली की छात्रा ग्राम धोखेड़ा की कु.शालिनी धाकड़ आत्मज दौलत सिंह ने गणित विषय में 81.4%अंक लाकर नगर एवं परिवार का मान बढ़ाया है।नगर के सभी गणमान्य एवं पत्रकारों ने वधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861