रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
दस माह से प्रभारीयो के भरोसे चल रहा जिले का सबसे महत्त्वपूर्ण थाना मंडीदीप में थाना प्रभारी की तैनाती हो गई। नवागत नगर निरीक्षक सुरेश मीणा ने पदभार ग्रहण किया। वह इससे पहले राजधानी जोन दो के थाना में पदस्थ थे। थाना प्रभारी ने बताया की शहर में कानून व्यवस्था का पालन और अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है।एक प्रश्न के उत्तर में टीआई ने बताया की पैडिंग केसों का अध्यायन कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निराकरण करने का प्रयत्न करूंगा। श्री मीणा को मंडीदीप थाने की कमान संभालते ही अनेक संगठनों ने बधाई दी।