मेष राशि – आप कार्य क्षेत्र में किसी समझौते पर हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करें, नहीं तो आप किसी गलत जगह दस्तखत कर सकते हैं और यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें. आपका कोई लंबे समय से रुके हुआ काम आज पूरा हो सकता हैं, सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपके किसी मान की इच्छा की पूर्ति होने से आज आपको खुशी होगी.
वृषभ राशि -जो लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे. आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो वह आपके लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं. आप अपनी आमदनी को बढाने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसमें आप कामयाब भी अवश्य होंगे.
मिथुन राशि – अपने कामों में सकारात्मक सोच बनाए रखें और आज आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आज आपको जीत मिल सकती हैं. आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे. आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है और ग्रस्त जीवन में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है.
कर्क राशि – आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आप किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है और कार्य क्षेत्र में यदि आपसे पहले कोई गलती हुई थी, तो वह अधिकारियों के सामने आ सकती है और आप अपने माता-पिता की सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है.
सिंह राशि – आप व्यक्तिगत गतिविधियां बढ़ेंगे और व्यवसाय में आप किसी पर आंख मुद कर भरोसा ना करें, नहीं तो वह उसे तोड़ सकता है और आप अपनी अच्छी सोच का कार्य क्षेत्र में लाभ उठाएंगे. आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे और किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में आप सम्मिलित हो सकते हैं. विद्यार्थियों को अपने परीक्षा की तैयारी में अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है.
कन्या राशि – दिन जिम्मेदारियां से कार्य करने के लिए रहेगा. यदि आप लेनदेन से संबंधित किसी मामले में जल्दबाजी दिखाएंगे, तो इससे आपको समस्या हो सकती है और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी पर आज आप अच्छा धन व्यय करेंगे, लेकिन संतान के संगति को लेकर आपको चिंता हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें. नौकरी में कार्यरत लोग अपने बॉस से किसी बात को लेकर ना उलझे, नहीं तो उनका प्रमोशन रुक सकता है.
तुला राशि -आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ अजमाने से बचे और यदि आपने अपने कामों में लापरवाही बरती, तो आपका कोई काम बिगड़ सकता है. खान-पान में आप सात्विक भोजन ले और अपने शरीर को स्वस्थ रखें, इसके लिए आप कुछ योग व व्यायाम की और भी ध्यान देंगे. आपकी कार्यक्षेत्र में मेहनत आज रंग लाएगी, जिससे आपके काफी कम पूरे होंगे.
वृश्चिक राशि – लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा और आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी और आप अति उत्साहित होकर कोई काम ना करें. आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी और आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढी देख परिवार के सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. संतान आज आपसे अपने मन की किसी बात को कह सकती है, जिसे आपको समझना होगा.
धनु राशि – आप अपनों के साथ सुखपूर्वक समय व्यतीत करेंगे और बड़ों की सलाह पर चलकर आप अच्छा नाम कमाएंगे. परिवार में यदि किसी बात को लेकर सदस्यों में आपसी मतभेद चल रहा था, तो वह भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगा. प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे और यदि संतान में किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं.
मकर राशि– आज आप आत्मनिर्भर होकर किसी काम को करेंगे और घर परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियां को भी निभाएंगे. बड़े सदस्यों से किसी चीज के लिए जिद ना करें. आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आज खुशी होगी. आप अपने कामों में विनम्रता बनाए रखें और कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
कुंभ राशि – आपको भाई बांधों का पूरा साथ मिलेगा और आपके परिजनों से आप सामंजस्य बनाए रखें. आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसमें आपको नाकामयाबी हासिल होगी और अपने आलस्य के कारण आप अपने बिजनेस के कुछ कामों में ढील दे सकते हैं, जो बाद में आपके लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं. सामाजिक गतिविधियों में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे.
मीन राशि – दिन शाखा व सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे आपको यदि कोई पेट संबंधित समस्या भी चल रही थी, तो वह आज दूर होगी और परिवार में मेहमानों का आगमन हो सकता है. आपको कुछ महत्वपूर्ण लोगों से बातचीत करते समय सावधानी बरतनी होगी और आप किसी शुभ व विवाह मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.