Let’s travel together.

बेटा-बेटी खूब पढ़ो खेलों और आगे बढ़ो मैं आपके साथ हूं: मुख्यमंत्री चौहान

22

सीहोर। बेटा-बेटियों के जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहे और उनके चेहरे पर मुस्कान रहे। क्षेत्र के बेटा-बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर खेलें, इसके लिए में बुदनी विधानसभा क्षेत्र में हर सुविधा प्रदान करूंगा। इसके लिए पूरा माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे हर क्षेत्र में हमारे क्षेत्र के बच्चे हर खेल में आगे बढ़े। खेल ही जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे-बेटियों के सपनों को मरने नहीं दूंगा। खूब पढ़ो, आगे बढ़ो, मामा आपके साथ हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरुंदा में आयोजित की गई प्रेम सुंदर स्मृति कबड्डी टूर्नामेंट-2023 के समापन अवसर पर खिलाड़ियों और युवाओं के साथ ही गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहीं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटियों के लिए तीन चीजें आवश्यक है खेल, शिक्षा और रोजगार। युवाओं के आनंद, उत्सव और प्रसन्नता के लिए खेल जरूरी है। इस कबड्डी महाकुंभ में विधानसभा क्षेत्र की 226 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रथम, द्वितीय पुरस्कार के अलावा सभी प्रतिभागी टीमों को पहले पांच रुपये का पुरस्कार दिया जाना था, जिसे बढ़ाकर अब 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ बेहतर शिक्षा भी जरूरी है और इसलिए सीएम राइस स्कूल खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। हायर सेकेंडरी में जिन बच्चों ने अपने-अपने स्कूलों में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, उन बेटे-बेटियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। पढ़ाई के लिए अपने गांव से दूसरे गांव जाने वाले पांचवी पास करके छठवीं में आए विद्यार्थियों को 4500 की राशि व आठवीं पास करके 9वीं में आए विद्यार्थियों को भी 4500 रुपये की राशि उनके खाते में डाली जाएगी। इसके साथ ही 12वीं में जो बेटियां 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाई है, उन्हें 5000 रुपये अलग से प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम सीखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ 8 से 10 हजार रुपये स्टायपेंड भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए पोर्टल बनाया गया है। जिसमें काम सीखने के इच्छुक युवाओं और काम सीखाने वाली संस्थाओं का पंजीयन हो रहा है। कार्यक्रम में कार्तिकेय चौहान ने भी संबोधित किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811