Let’s travel together.

सड़कों पर आवारा सांडों का होता तांडव, किसी अनहोनी घटना से भयभीत रहते लोग

0 101

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

साँची की प्रसिद्धि को दरकिनार करते हुए प्रशासन ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है जिससे आवारा पशुओं आवारा सांडों का सड़कों पर दंगल चलता रहता है जिससे लोग भयभीत बने रहते हैं । प्रशासन ने इस विख्यात नगर को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल पर लंबे समय से नगर की सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जिससे मुख्य मार्ग पर दौड़ने वाले छोटे बड़े वाहनों को भी दुर्घटना का भय बना रहता है अनेक बार अंधेरे में सड़कों पर बैठने वाले पशुओं को वाहन दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है जिससे बेजुबान जानवरो को मौत के मुंह में जाना पड़ता था अथवा गंभीर घायल होने पर तड़पते हुए देखा जाता है तब इन बेजुबान पशुओं की सुध लेने वाला कोई दिखाई नहीं देता । इतना ही नहीं इन पशुओं में बड़े बड़े आवारा सांडों से तब परेशानी खड़ी हो जाती है जब यह सांड सड़कों पर गलियों मुहल्ले में झगड़ते दिखाई देते हैं चाक चौराहों पर इनका दंगल चलता रहता है तब इनसे लोगों को भयभीत होना पड़ता है इतना ही नहीं चौराहे पर लड़ने वाले सांडों से इस स्थल पर आने वाले पर्यटकों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है ऐसा भी नहीं है कि आसपास गौशाला न निर्मित हुई हो बावजूद इसके अनेक बार प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद भी लगाम नहीं लग सकी बाजारों में लड़ने वाले सांडों की लड़ाई होटलों दुकानों में भी घुस जाती है ।हद तो तब हो जाती है जब हाट-बाजार में आवारा फिरने वाले पशुओं से जहां दुकान दारो को परेशानी उठानी पड़ती है तो पूर्व में यह सांड लोगों को उठा कर फेंक भी चुके हैं जिससे लोगों को घायल होकर खामियाजा भुगतना पड़ता है बावजूद इसके नगर प्रशासन को सुध लेने की फुर्सत नहीं मिल पाती अथवा स्थानीय प्रशासन किसी बड़ी जनहानि का इंतजार कर रहा है इन दिनों बारिश के मौसम में अधिकांश आवारा पशुओं का जमावड़ा नगर में सड़कों पर तो रहता ही है बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी काबिज़ रहते हैं इतना ही नहीं जब इन सांडों की भिड़ंत होती है तब वाहन चालको को भी अपने वाहनों को खड़ा करना पड़ता है जिससे जाम की स्थिति बन जाती है । इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल का निरंकुश प्रशासन लगाम लगाने आगे नहीं बढ़ पाता । ऐसा भी नहीं है कि इन पशुओं में पालतू न हो परन्तु इनके मालिक इन बेजुबान पशुओं को बेमौत मरने को छोड़ बेफिक्र होकर बैठ जाते हैं हालांकि अनेक बार नगर परिषद प्रशासन ने लोगों को अपने पशुओं को सड़क पर न छोड़ने की अपील भी की बावजूद इसके पशु मालिकों पर प्रशासन की चेतावनी भी कोई असर नहीं डाल सकी । सड़कों पर फिरने तथा आपस में झगड़ने वाले पशुओं पर इस विश्व विख्यात स्थल पर नियंत्रण करने की लगातार दरकार बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811