– राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
बेगमगंज।।रायसेन जिले के बेगमगंज में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बस स्टैंड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के निकट सीधी जिले में भाजपा के विधायक प्रतिनिधि द्वारा एक आदिवासी पर की गई घिनौनी घटना को लेकर कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाकर राजपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार एसआर देशमुख को सौंपा और पुलिस को छका ते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया हालांकि पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पुतले को लेकर छीना झपटी आरती की नोकझोंक हुई उसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता पुतले में आग लगाने में सफल हो गए दमकल द्वारा पानी की बौछारें बरसाकर आग को बुझाने का भरसक प्रयत्न किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अपने उद्बोधन में आदिवासियों पर अमानवीय अत्याचार करने वालों को संरक्षण दिए जाने वाली भाजपा की शिवराज सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मंच से मांग की।