एडीजे कोर्ट खोलने की रखी मांग
उदयपुरा रायसेन।अभिभाषक मंडल उदयपुरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नीखरा का अभिभाषक कक्ष में सादगी एवं गरिमा पूर्ण समारोह आयोजित कर सम्मान किया , अपने उद्बोधन में,नीखरा जी ने कहा कि बार एवं बेंच के बीच हमेशा संबंध एक-दूसरे के पूरक रहे हैं ,किसी भी समस्या का निराकरण आपसी सामंजस एवं संवाद के द्वारा किया जाना चाहिए।
।
आपने बताया कि स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष के नाते उन्होंने लंबे अंतराल तक प्रदेश के अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों के बीच रहकर अपने दायित्वों को पूरा किया है, आपने अपने अनुभवों को अधिवक्ताओं के साथ साझा किया ,उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रजातंत्र का सजग प्रहरी है न्याय दान में उसकी प्रमुख भूमिका रहती है, कार्यक्रम में स्थानीय व्यवहार न्यायाधीश राजेश अंशेरिया सहित वरिष्ठ अधिवक्ता भक्तराज सिंह, चतुर नारायण रघुवंशी, श्याम चाणक एवं रामेश्वर रघुवंशी ने अपने विचार प्रकट किए, अभिभाषक मंडल अध्यक्ष राजेश कटारे, सचिव चंद्रशेखर रघुवंशी , उपाध्यक्ष परसोत्तम लोधी, डी एस शर्मा, राजेश सिसोदिया ,राम कुमार नायक, हुकम सिंह लोधी, , पदम सिंह लोधी, जगदीश लोधी, नईम खान, परसोत्तम दुबे, विवेक चक्रधर, सुरेंद्र रघुवंशी सहित सभी कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे ,कार्यक्रम का संचालन भोले गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया,