तीन गांवों का अभी नहीं होगा विस्थापन
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
बाड़ी ब्लॉक के दस आदिवासी गांव में बिजली आने का रास्ता साफ होता जा रहा है। आज भाजपा नेता गणेश मालवीय के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में आदिवासियों ने ओबेदुल्लागंज में जिला वन अधिकारी हेमंत रैकवार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य, जिला वन समिति की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति सुरेश धाकड़ सहित अन्य सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
डीएफओ रैकवार ने बिजली विभाग द्वारा एनओसी मांगे जाने पर निरीक्षण कर एनओसी देने का आश्वासन दिया है।
औबेदुल्लागंज एवं बाड़ी क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव डगडगा, पनझिरपा, डूंडादेह, खैरी चौका, चमरिया खमरिया, जैतपुर, साजोली, कला जोरा, नीलगढ़ और धुंधवानी गांव में आजादी के बाद अब पहली बार बिजली लाइन जाने का रास्ता साफ होता जा रहा है। राष्ट्रीय महा संपर्क अभियान के मध्य प्रदेश के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश मालवीय ने पिछले दिनों इन आदिवासी गांवों में बिजली नहीं होने की समस्या को बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया था। मालवीय के प्रयासों से इसके बाद इन सभी गांवों में दो करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से लगभग 43 किलोमीटर लंबी विद्युत लाइन बिछाने के काम को स्वीकृति मिली है। अब बिजली विभाग वन विभाग से एनओसी लेने के लिए पत्र भेजेगी जिससे बिजली लाइन वन क्षेत्र से निकलकर गांव तक पहुंच सके। वन विभाग वन क्षेत्र से विद्युत लाइन निकलने पर कोई आपत्ति ना उठाएं उसके लिए आज गणेश मालवीय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में इन गांवों के ग्रामीण आदिवासी ओब्दुल्लागंज में वन विभाग के कार्यालय जाकर जिला वन अधिकारी हेमंत रैकवार से मिले।
इस अवसर पर भाजपा नेता मालवीय ने डीएफओ रैकवार के सामने वन ग्राम नीलगढ़, धुंधवानी और साजोली गांवों के विस्थापन का मुद्दा उठाया। मालवीय ने प्रदेश और केंद्र सरकार के समक्ष इस समस्या पर बात करने तक विस्थापन प्रक्रिया को रूकवाने। का निवेदन किया। इस पर उन्होंने इन गांवों से तुरंत विस्थान प्रक्रिया शुरू नहीं करने का आश्वासन दिया है। ये तीनों ग्राम रातापानी अभ्यारण में होने के कारण अन्य जगह विस्थापित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
उपस्थित सभी आदिवासी ग्रामीणों को वन विभाग के अधिकारियों ने पेड़ नहीं काटने और वन्य प्राणियों की रक्षा सुरक्षा की शपथ दिलाई। इन गांवों के ग्रामीण आदिवासियों ने विश्वास दिलाया कि अब वे वन विभाग को पूर्ण सहयोग करेंगे और वन्य प्राणियों की रक्षा करने सहित पेड़ों की भी सुरक्षा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता गणेश मालवीय इन दिनों भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है और जगह-जगह जाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। भाजपा नेता गणेश मालवीय की इस पहल को क्षेत्र में सराहा जा रहा है।