Let’s travel together.

टीटी नगर मल्टी लेवल पार्किंग में ठेका निरस्त फिर भी हो रही वसूली कांग्रेस ने जताया विरोध

34

भोपाल। पिछले दिनों परिषद की बैठक में स्मार्ट पार्किंग का ठेका निरस्त कर दिया गया, इसके बावजूद अवैध तरीके से ठेकेदार के वेंडर लगातार वसूली कर रहे है! इसके विरोध में गुरुवार को कांग्रेसी पार्षदों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी,पार्षद गुड्डू चौहान और पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।

पार्षद गुड्डू चौहान ने बताया कि यह ठेका अख्तर इंटरप्राइजेस के पास था जिसे अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी द्वारा पिछले दिनों आयोजित परिषद बैठक में निरस्त करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद यहां ठेकेदार के लड़के कार चालकों से अवैध वसूली कर रहे है। इसी के विरोध में आज कांग्रेस पार्षद एकत्र हुए है और इस वसूली को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया है। विरोध कर रहे पार्षदों ने इस दौरान लड़कों को यहां से वसूली करने को भी रोका है।

उधर नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देश के बाद अख्तर इंटरप्राइजेस का ठेका निरस्त कर दिया है इसके बावजूद जनता से अवैध तरीके से कार पार्क करने के 30 रूपए वसूले जा रहे है। इसका आज हमने विरोध किया है और ठेकेदार के लड़कों को अवैध वसूली करने से रोका है। इस मामले में हमने दूरभाष से आयुक्त केवीएस चौधरी को भी अवगत करा दिया है।

शराबखोरी का अड्डा बनी मल्टी लेवल पार्किंग

भले ही नगर निगम ने न्यू मार्केट में आने वाले खरीदार व व्यापारियों के वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया गया है। लेकिन फिर भी अधिकतर लोग सड़कों के किनारे ही वाहन पार्क कर रहे हैं। ऐसे में 70 प्रतिशत मल्टी लेवल पार्किंग खाली रहती है। इसका फज्ञयदा उठाकर असामजिक तत्व यहीं शराब पार्टी करते हैं। मल्टी लेवल पार्किंग के चारों तरफ बियर और शराब की खाली बोतलों का ढेर है।

फायर एक्सटिंग्विशर में लगे जाले

न्यू मार्केट में नगर निगम द्वारा वाहनों को खड़ा करने के लिए पांच वर्ष पहले 40 करोड़ रुपये से चार मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग बनाई गई है। लेकिन अब तक ना तो इस इमारत का फायर आडिट किया गया और ना ही यहां वाटर हाइड्रेंड लगाए गए। हालांकि आग से बचाव के लिए यहां फायर एक्सटिंग्विशर लगाए गए हैं, लेकिन इनमें जाले लग गए हैं। बीते चार वर्षों से इनकी रिफलिंग नहीं की गई है। ऐसे में यदि आग लग भी जाए तो ये उपकरण चलेंगे या नहीं, इसका भरोसा नहीं है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811