Let’s travel together.

इंदौर में फिल्माई सारा अली खान व विक्की कौशल स्टारर जरा हटके जरा बचके का ट्रैलर हुआ जारी

29

 इंदौर। अभिनेत्री सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके का ट्रैलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है। यह फिल्म दो जून को रिलीज की जाएगी।इस फिल्म की शूटिंग इंदौर के साथ ही महेश्वर औऱ आस-पास की लोकेशंस पर की गई है। मूल रूप से यह ऋषिकेश मुखर्जी की क्लासिक फिल्म की तरह कामेडी फिल्म दिखाई दे रही है। इसमें सारा और विक्की का कामेडी का टाइमिंग भी सही दिखाई दे रहा है।

फिल्म की खट्टी-मिठी कहानी इंदौर में रहने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार के युवा शादीशुदा जोड़े कपिल और सौम्या की है। शादी के बाद जीवन ठीक चलता है लेकिन अचानक कहानी में नया मोड़ आता है और बात तलाक तक पहुंच जाती है। मैडाक फिल्म्स की इस नई फिल्म के ट्रैलर को लेकर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। सभी इस ट्रैलर की जमकर सराहना कर रहे हैं और सभी से इस फिल्म को देखने का आग्रह कर रहे हैं।

फिल्म के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग की थी। शूटिंग ज्यादातर शहर के सबसे पुराने इलाकों और बाजारों में की गई है। सारा और विक्की अपनी पिछली कई फिल्मों की शूटिंग के लिए बार-बार इंदौर आए हैं, यहां शूटिंग का काम खत्म होने के बाद वे वापस मुंबई चले जाते हैं। विक्की के साथ उनकी पत्नी कैटरीना कैफ भी इंदौर आई थी।

सारा अली खान सबसे पहले जब इंदौर में शूटिंग करने आईं थी तो वे यहां कुछ देर रुककर उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची थी, वहां महाकाल के दर्शन कर वे वापस शूटिंग के लिए लौट आई थीं। सारा के साथ उनकी मां अमृता सिंह ने भी महाकाल के दर्शन किए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811