Let’s travel together.

महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों को नियमित कर भविष्य सुरक्षित करे सरकार

0 95

विपक्ष में रहते हुए ख़ुद मुख्यमंत्री शिवराज कर चुकें हैं नियमितीकरण का वादा-अतिथि विद्वान

डॉ. अनिल जैन उज्जैन/भोपाल
जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है वैसे ही सूबे की सियासत गर्म होती जा रही है।इसी तारतम्य में सरकारी महाविद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध वर्षों से सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों ने आज़ प्रदेश स्तरीय प्रेस वार्ता उज्जैन में की।अतिथि विद्वान अपनी जायज़ मांगों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन में प्रदेश स्तरीय मीटिंग रख कर आगे की रूपरेखा तैयार की।जैसा की विदित है कि अतिथि विद्वानों के चर्चित आंदोलन 16 दिसंबर 2019 को उस समय के विपक्ष में रहते हुए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी खुद शिरकत करते हुए कहा था कि अतिथि विद्वानों को तत्काल कमलनाथ नियमित कर वादा पूरा करें नहीं तो टाइगर अभी जिंदा है सरकार बनते ही भाजपा अतिथि विद्वानों को नियमित करेगी।इन्ही अतिथि विद्वानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और सरकार चौथी बार भाजपा की बनी।लेकिन सरकार बनते ही अतिथि विद्वानों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है।इसी को लेकर लगातार अतिथि विद्वान आंदोलित हैं।और सरकार से बोल रहे हैं कि आप अपना वादा पूरा कर अतिथि विद्वानों को नियमित करें।

अतिथि विद्वानों के पास योग्यता एवं अनुभव दोनों फिर भी भविष्य सुरक्षित नहीं
अतिथि विद्वान संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बाफना रेस्टोरेंट 39 में प्रेस वार्ता रखी एवं अपनी मांग को मिडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की।मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ नीता तोमर ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अतिथि विद्वानों के पास लगभग 25 से 26 वर्षों का अच्छा खासा अनुभव एवं नेट/पीएचडी योग्यता है फिर भी भविष्य सुरक्षित नहीं।आगे डॉ तोमर ने कहा कि प्रवेश,परीक्षा,प्रबंधन,अध्यापन,मूल्यांकन,नैक,रुसा सहित समस्त कार्य अतिथि विद्वान पूरी तन्मयता के साथ करते हैं लेकिन जब लाभ देने की बात होती है तो अतिथि विद्वानों का हक छीना जाता है जबकि कई राज्यों में अतिथि विद्वानों को नियमित किया गया है।हमारा अनुरोध है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं हमारे विभागीय मंत्री मुखिया डॉ मोहन यादव जी से की अतिथि विद्वानों को नियमित कर भविष्य सुरक्षित करें साथ ही अपना वादा पूरा करें।


इनका कहना है-
मानदेय सहित कई अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई है,आप लोग सरकार के अंग है आपका भविष्य सुरक्षित हमारी सरकार करेगी।अतिथि विद्वानों को जल्द ही खुशखबरी सरकार के तरफ़ से दी जाएगी।
डॉ मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री,मध्य प्रदेश

कोई अतिथि 5 दिन 6 दिन रहता है यहां तो सरकार ने 26 सालों से अतिथि बनाकर रखी है।अतिथि विद्वानों को शोषणकारी अतिथि नाम से छुटकारा दिलवाते हुए नियमित कर भविष्य सुरक्षित करे सरकार।मुख्यमंत्री जी संवेदनशीलता दिखाते हुए अतिथि विद्वानों के हित में निर्णय लें जो उन्होंने वादा किया था अतिथि विद्वानों को नियमित कर वादा पूरा करें।
डॉ आशीष पांडेय,मीडिया प्रभारी संघ/मोर्चा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811