भोपाल। प्रदेश भर से संविदा स्वास्थ्यकर्मी भोपाल के नीलम पार्क में जुटे हैं। ये खाली पदों पर नियमित नहीं किए जाने से नाराज हैं और बीते एक पखवाड़े से काम बंद कर विरोध जता रहे हैं। इन्होंने मुख्यमंत्री आवास घेरने की चेतावनी दी है। इनमें बड़ी संख्या एनएचएम के तहत काम करने वाली नर्सेस, पैथालाजी स्टाफ, काउंसलर आदि शामिल हैं।
संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ के प्रवक्ता कोमल सिंह का कहना है कि नियमित कर्मचारियों की तरह काम करने के बाद भी भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। सुविधाओं के नाम पर अधिकारी अड़ंगे लगाते हैं, अवकाश की पात्रता नहीं है, हर काम में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जा रहा है लेकिन उस अनुरूप सुविधा नहीं मिलती है। हर बार अधिकारी आश्वासन देते हैं, कहते हैं कि सरकार के सामने आपकी मांगों को रख दिया है, जल्द ही निराकरण होगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। हर बार विरोध जताने के लिए निकलना पड़ता है, लेकिन मांगों पर विचार करने की जगह कर्मचारियों पर ही कार्रवाई की जाती है। जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक विरोध दर्ज कराएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.