लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रदान किए प्रमाण पत्र,लाड़ली लक्ष्मी उत्सव सम्पन्न
रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
सामुदायिक भवन में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा कन्यापूजन तथा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका विपिन भार्गव, एसडीएम प्रमोद गुर्जर भी उपस्थित रहे । लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र पटवा ने उपस्थित लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं तथा नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों के प्रति सामाजिक सोच को बदला है। अब बेटियों को बोझ नहीं वरदान समझा जाता है। बेटी के जन्म लेने पर खुशियां मनाई जाती हैं, सब कहते हैं लक्ष्मी आई है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिका को कक्षा 6 वीं में दो हजार रू, कक्षा 9 वीं में चार हजार रू, कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में प्रवेश 06-06 हजार रू की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर एक लाख रू की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों और सरकारी नौकरियों में किए गए आरक्षण के प्रावधान से प्रदेश की महिलाएँ सशक्त हुई हैं। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष पुष्पा प्रेम शंकर साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उषा भार्गव, जिला मंत्री प्रेम साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, मंडल महामंत्री अमित जैन, सहित महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर सहित अन्य लोग मौजूद रहे !
राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का देखा सीधा प्रसारण
कार्यक्रम स्थल पर विधायक सुरेंद्र पटवा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा लाड़ली बालिकाओं द्वारा भोपाल में मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का सीधा प्रसारण भी देखा गया।