रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ओर शिक्षा मंत्री शासकीय स्कूलों की सूरत पर सीरत बदलने के लिए भारी भरकर पैसा पानी की तरह वहां रहे है इसके बाद भी शिक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनो पर पानी फेरते दिखाई नजर आ रहे है हम बात कर रहे है।
रायसेन जिले के विकास खंड ओबैदुल्लागंज के अंतर्गत आने आने वाले दाहोद संकुल केंद्र के शासकीय स्कूल बरखेड़ा सेतु नलखेड़ा टोला और सुखी कॉमेडी में शिक्षकों की लापरवाही देखते ही बनती है शिक्षकों द्वारा समय पर स्कूल नहीं खोले जाते जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए आदेश का कोई पालन नहीं किया जा रहा है लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में गिरावट देखी जा रही है शिक्षकों द्वारा समय पर स्कूल खोलने के कारण लगातार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है इन स्कूलों के शिक्षक स्कूल को घर की खेती समझते हैं।
इनका कहना है
आपके द्वारा मुझे जानकारी दी है कि शासकीय स्कूल बरखेड़ा सेतु नस खेड़ा टोला और सुखी कुमडी स्कूल समय पर नहीं खुल रहे हैं लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी
एम एल राठौरिया जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन
शिक्षकों द्वारा समय पर स्कूल ना खोलना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे आदिवासी क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके
युद्धवीर सिंह कांग्रेस नेता
आदिवासी अंचल ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं क्षेत्र में बैठे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है इस प्रकार की लापरवाही बरतने वाले लापरवाह शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे इनकी लापरवाही लगाम लग सके
सुबेग सिंह शीतल रायसेन जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी