बिलासपुर। जिले में गर्मी बढ़ते ही ग्राम पंचायतों में पेयजल की समस्या शुरू हो गई है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। पानी उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण जिला प्रशासन से मांग कर चुके हैं। हालांकि अभी तक ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली है। कोई सूचना के आधार पर पीएचई विभाग के अधिकारी निरीक्षण करने गांव पहुंची तब वहां जल संकट की पुष्टि हुई।
शहर से लगे गांवों में पेयजल सुविधा मुहैया कराने पीएचई के अधिकारियों ने योजना बनानी शुरू कर दी है। पीएचई की टीम ने 10 गांवों का जायजा लिया है। इनमें नवगंवा, चुनकंवा, अमतरा समेत अन्य गांव शामिल हैं, जहां पानी की भीषण समस्या है। गांवों में पानी की समस्या को जानने के लिए पीएचई के एसडीओ राजू वैद्य नवगंवा के लोगों से रूबरू हुए। गांव वालों ने बताया कि यहां एक बिजली बनाने वाली कंपनी हाई वोल्ट मोटर पंप लगाकर जमीन से पानी निकालने का काम कर रही। इसके कारण ही क्षेत्र में सूखा है। यहां के कई बोरवेल सूख चुके हैं और पानी की समस्या विकराल रूप लेने लगी है।
जल जीवन मिशन का टेंडर नहीं हुआ है
जिले के नवगंवा, चुनकवां, गतौरी समेत न कई गांव जल जीवन मिशन का हिस्सा है, लेकिन समय पर टेंडर नहीं लग सका है। यही वजह है कि यहां समस्याएं बरकरार है। अधिकारियों ने यहां टेंडर करने और काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।पीएचई ईई यू के राठिया ने बताया कि पीएचई की टीम ने 10 से अधिक गांवों का जायजा लिया। एसडीओ और इंजीनियरों की टीम नवगंवा, चुनकंवा पहुंची और पेयजल समस्या के बारे में जानकारी ली। तब पता चला कि गांव में पानी की समस्या है। ग्रामीणों को जल्द पानी की समस्या दूर करने की बात कही गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.