मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड की ग्राम पंचायत अंबाडी के गांव शक्ति टोला के रहवासी आज भी सड़क के लिए तरस रहे हैं बीच गांव के चौराहे पर एक तालाब नुमा गड्ढा बना हुआ है इसी गड्ढे से होते हुए गांव के ग्रामीणों का आना जाना रहता है 3दिन पहले हुई बारिश में गड्ढा पानी से भरा गया इस भरे हुए गड्ढे मैं से होकर मोटरसाइकिल चालक और पैदल व्यक्ति निकलते हैं शक्ति टोला में शासकीय मिडिल स्कूल है इस मिडिल स्कूल में 5 गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं सभी बच्चे इस तलाब नुमा गड्ढा से होकर स्कूल पहुंचते हैं यहां गांव हे शक्ति टोला, बांसिया, हिनोतिया, महुआ खेड़ा, भांवरखेड़ी इन गांव के बच्चे रोज इस तालाब नुमा गड्ढा से होकर स्कूल पहुंचते हैं मोहम्मद मुबारिक, इमरत सिंह, गोपी सिंह, बाबूलाल यदि ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों और नालियां बन्ना थी मगर नाली नहीं बनी नालियां नहीं होने के कारण बीच गांव के चौराहे पर पानी भरा रहता है बारिश के समय में भी यही स्थिति होती है छोटे-छोटे बच्चों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा जनप्रतिनिधि हर बार ग्रामीणों को आश्वासन देकर चले जाते हैं मगर काम कुछ नहीं होता हमारे गांव की जनसंख्या लगभग 1हजार है जिसमे 700 बोटर है इसी तालाब नुमा गड्ढा से होकर वाहन चालक अन्य गांव पहुंचते हैं पढ़ने वाले बच्चे भी आठवीं क्लास के बाद ग्राम अंबाडी हाई स्कूल और दीवानगंज के हाई सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने जाते हैं कभी-कभी तो बच्चे इस तलाब नुमा गड्ढे में गिर चुके हैं जिनसे उनकी काफी किताबें और ड्रेस खराब हो चुकी है इसके बावजूद भी इस गड्ढे को अभी तक जनप्रतिनिधि ने आकर देखा तक नहीं है
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post