Let’s travel together.

केंद्रीय मंत्रियों ने लाभार्थी किसानों को वितरित की पॉलिसी

17

बाड़मेर | संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के तिलवाड़ा में आयोजित हो रहे विख्यात मल्लीनाथ पशु व कृषि मेले में बुधवार को केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सम्मिलित हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने विभिन्न पशु प्रतियोगिता, किसान लॉटरी एवं कृषि प्रदर्शनी समारोह में श्रेष्ठ पशुपालकों एवं प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी किसानों को “मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ” पहल के तहत पॉलिसी वितरण की गई।कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पशु दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पशुपालकों को पूर्व घोषित पुरस्कार क्रमशः एक किलो चांदी, 500 ग्राम चांदी व 250 ग्राम चांदी का वितरण किया।

साथ ही किसान लॉटरी में प्रथम तीन विजेता किसानों को ट्रैक्टर, थ्रेसर और कल्टी के उपहार दिए। कैलाश चौधरी ने बताया कि मारवाड़ क्षेत्र में होने वाला यह ऐतिहासिक मेला वर्षों से आयोजित हो रहा है। इस परंपरा को बनाए रखने कथा मेले को ज्यादा भव्य एवं उपयोगी बनाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तिलवाड़ा के मल्लीनाथ पशु मेले में पधारने पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का स्वागत करते हुए कहा कि इस मेले का प्राचीन एवं सुनहरा इतिहास रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय पशुपालन मंत्री रुपाला के नेतृत्व में पशुपालन मंत्रालय देश में पशुपालकों की बेहतर स्थिति एवं आय वृद्धि को लेकर बेहतरीन कार्य कर रहा है।

क्षेत्र के गोवंश में लंपी स्किन बीमारी के दौरान रुपाला के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बेहतरीन कार्य किया परंतु राज्य सरकार के असहयोग के कारण उचित परिणाम नहीं मिल सका।केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से पशुपालकों की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री रुपाला ने कहा कि पशुपालक अपनी आय वृद्धि के लिए तकनीकी नवाचार को अपनाएं, इससे कम खर्च एवं समय में पशुपालक अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं। पशुपालन मंत्रालय पशुपालकों में जागरूकता का प्रसार करने तथा केंद्र सरकार की पशुपालक कल्याण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए ऐसे मेलो में अपनी स्टॉल लगाने का कार्य करता है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पत्नी और भांजी ने 6 लाख रुपये में दी थी व्‍यापारी की हत्‍या की सुपारी, चरित्र शंका में गई जान, 3 आरोपित गिरफ्तार     |     पाटन में जबलपुर-तेंदुखेड़ा मार्ग पर बिजली के तार से लदे ट्रक में लगी आग     |     पोस्टमार्टम के लिए पन्ना से वापस लाए शव, 24 घंटे में साढ़े चार सौ किलोमीटर भटके स्वजन     |     20 स्टेशनों के शुरू हुई कम्प्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सुविधा, देखें लिस्‍ट     |     चार साल की बच्ची को कोबरा ने डसा, 29 घंटे में मौत, सात दिन आंगन में सोया परिवार     |     जबलपुर सहित संभाग के जिलों में आंधी के साथ हल्की वर्षा के आसार     |     सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, इतने प्रति‍शत रहा रिजर्ल्‍ट     |     उज्‍जैन में पोलिंग बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार धरने पर बैठे, यह है कारण     |     बैंक मैनेजर से लिफ्ट ली और उनके बैग से उड़ा दिए डेढ़ लाख रुपये     |     इंदौर में वोट डालने पर मिला मुफ्त पोहा-जलेबी और आइस्‍क्रीम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811