Let’s travel together.

सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवक से आठ लाख रुपये की ठगी

32

जिले के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना के रहने वाले एक युवक को सरकारी विभाग में नौकरी का झांसा देकर आठ लाख रुपये ठग लिए।ठगी करने का आरोपित व्यक्ति पीड़ित के गांव का ही रहने वाला है। ठगी का मामला वर्ष 2019 का है और पुलिस को अब शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

एडवांस लिए दो लाख रुपये

पुलिस को दी शिकायत में गांव गोठड़ा टप्पा डहीना के रहने वाले श्रवण सिंह ने कहा है कि वर्ष 2019 में उनके गांव का रहने वाला सुरेश कुमार उनके घर आया था। सुरेश ने कहा कि उसके छोटे भाई को सरकारी विभाग में टीए की पोस्ट पर नौकरी लगवा देगा। सुरेश ने नौकरी लगवाने के लिए आठ लाख रुपये मांगे। सुरेश ने कहा कि दो लाख रुपये एड़वांस देने होंगे, जबकि छह लाख रुपये नौकरी लगने के बाद। मार्च 2019 में उन्होंने सुरेश को दो लाख रुपये दे दिए।

ज्वाइनिंग लैटर भी दिया

इसके बाद दस अप्रैल 2020 को सुरेश ने उनको एक ज्वाइनिंग लैटर दिखाया और शेष छह लाख रुपये की राशि भी ले गया। इसके बाद छह महीने बीत जाने के बाद भी नौकरी ज्वाइन नहीं कराई। उन्होंने नौकरी ज्वाइन कराने के लिए कहा तो सुरेश ने बताया कि अभी कोरोना काल चल रहा है। एक साल बाद उन्होंने दोबारा से सुरेश से नौकरी ज्वाइन कराने के लिए कहा लेकिन वह हर बार कोई न कोई बहाना करके टालता रहा।

धमकी देकर भगाया

नौकरी ज्वाइन नहीं कराने पर श्रवण सिंह ने सुरेश से अपने आठ लाख रुपये वापस मांगने शुरू कर दिए, लेकिन वह कोई न कोई बहाना बना कर टालता रहा और उनके साथ अभद्रता से पेश आने लगा। एक दिन सुबह वह उनके घर गए तो एससी-एसटी एक्ट व पत्नी से अभद्रता के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लेगा। आरोपित ने दोबारा रुपये मांगने आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब आरोपित ने रुपये नहीं दिए तो श्रवण सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। डहीना चौकी पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811