मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
नहर की पुलिया के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चालक ने शादी समारोह में शामिल होकर विदिशा लौट रहे युवकों की कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में बैठे पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए विदिशा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पिकअप चालक घटना के बाद मौके से वाहन छोड़कर भाग निकला।
पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात्रि भोपाल से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर एस क्रॉस कार एमपी 04 सीएस 5929 से राजेश दांगी चालक, ओमप्रकाश दांगी, रणधीर दांगी, रणधीर शर्मा और गोविंद दांगी विदिशा जा रहे थे। तभी विदिशा से भोपाल की तरफ जा रही पिकअप वाहन एमपी 67 जी 0810 के चालक ने उक्त कार को नहर के सामने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार नीचे खेत में जाकर खड़ी हो गई कार में बैठे पांचों लोगों को गंभीर चोंटे आई। चालक राजेश दांगी का हाथ फ्रैक्चर होना बताया गया है। वहीं अन्य चार लोगों को भी चोंटे आई हैं।