रॉक सेल्टर रायसेन की स्पेनिक भाषा में छपी पुस्तक कलेक्टर अरविंद दुबे को पुरातत्व वेत्ताओं ने भेंट की
स्पेन सहित पुरातत्व विभाग के वेत्ताओं ने कलेक्टर से कहा कि शैल चित्रों को संरक्षित करना जरूरी
शिवलाल यादव
रायसेन।विदेश स्पेन सहित राज्य स्तरीय स्थानीय पुरातत्व वेत्ताओं के दस सदस्सीय प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को कलेक्टर अरविंद दुबे से भेंट की।इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर दुबे को रॉक सेल्टर की पुस्तक जो कि स्पेनिक भाषा में छपी है उसे भेंट की।
इस दौरान राज्य पुरातत्व वेत्ता नारायण व्यास, राजीव लोचन चौबे, गिरधारी लाल शाक्या, हरीश मिश्रा, डॉ एचबी सेन ने बताया कि रायसेन मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में पत्थर चट्टानों में अंकित शैलचित्र 10 हजार वर्ष पुराने हैं।लेकिन वर्तमान समय में यह रॉक सेल्टर पुरातत्व विभाग द्वारा उचित देखरेख के अभाव में उनका अस्तित्व संकट में है।जबकि इन सालों पुराने शैलचित्रों को संरक्षित किया जाना जरूरी है।कलेक्टर अरविंद दुबे ने सभी पुरातत्व विभाग के पुरातत्व वेत्ताओं को यह आश्वासन दिया कि जल्द ही एक जरूरी मीटिंग बुलाकर इन शैलचित्रों को बचाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।हम आपको यह बता दें कि पेनगवा, भीम बैठिका, आशापुरी सहित सदालतपुर घाटला, श्रीराम छज्जा, चिड़िया टोल खरबई, सेहतगंज आदि क्षेत्रों की पहाड़ियों में 10 हजार साल प्राचीन रॉक सेल्टर बने हुए हैं।जबकि इन्हें संरक्षित किया जाना चाहिए।
मेडिकल स्टोर पर मनाई विदेशियों ने रँगपंचमी…..
सांची रोड़ स्थित चौबे मेडिकल स्टोर विदेश के स्पेनियों और पुरातत्व वेत्ताओं ने एक दूसरे के गाल पर रंग गुलाल लगाकर होली एवं रंगपंचमी के त्यौहार की बधाई दी।मालूम हो कि शनिवार को यह प्रतिनिधिमंडल शैलचित्रों को संरक्षित करने और रखरखाव को लेकर कलेक्टर अरविंद दुबे से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया था।