गोहरगंज रायसेन। थाना प्रभारी आर के चौधरी एवं समस्त स्टाफ द्वारा आज संपूर्ण गोहरगंज कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों नदोरा ,ठीकरी, बिनेका चिकलोद क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया तथा क्षेत्रवासियों से शांति सोहद्र के साथ होली तथा सब ए रात त्यौहार आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई ।
वही बताया गया कि नशे में उपद्रव करने वालों तथा वाहन चलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावेगी संपूर्ण कस्बे में आज फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार संपन्न हो सकें ।